Friday, January 3, 2025
HomeBlogCG Crime News : पुलिस वाहन पर पथराव, बारातियों के बीच लड़ाई...

CG Crime News : पुलिस वाहन पर पथराव, बारातियों के बीच लड़ाई होने की सूचना पर पहुंची थी टीम

दुर्ग : जिले में आपराधिक किस्म के लोग इतने निडर हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का भय भी नहीं रहा। यहां बारातियों के बीच हुए खूनी संघर्ष को रोकने पहुंची पुलिस पर ही आरोपियों ने हमला कर दिया। थाने से और बल बुलाया गया। एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूरा मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक कुम्हारी थाना में रविवार रात 11 बजे सूचना आई थी कि ग्राम परसदा में आई बारात में बारातियों के बीच झगड़ा हो गया है। वहां काफी हंगामा हो रहा है। इस पर थाने से डायल 112 की टीम को वहां भेजा गया। डायल 112 में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक राकेश कुमार यादव और वाहन चालक लोकेश साहू परसदा पहुंचे। उन्होंने वहां देखा कि जयराम यादव के घर के पास काफी भीड़ लगी है। पता चला कि यहां बारातियों के बीच विवाद हो गया। एक व्यक्ति को इतनी चोट आई है कि उसे एम्स ले जाना पड़ा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरक्षक ने पेट्रोलिंग टीम को वहां बुलाया। पेट्रोलिंग ड्यूटी में तैनात आरक्षक चालक यशवंत साहू, आरक्षक बंटी सिंह ने विवाद करने वाले बराती गिरीराज यादव, प्रशांत यादव और उनके साथी को थाना चलने को कहा।

जब उन्हें ले जाने लगे तो राकेश कुमार ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। जब आरक्षक राकेश कुमार ने उन्हें मना किया तो उन्होंने उस पर हमला कर दिया। इसमें राकेश की बाईं आंख में चोट आई। जब मामला बढ़ गया तो वहां बारातियों और गांव वालों ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular