Friday, March 14, 2025
HomeBlogCG News : तीन टीचर फरार, विभाग ने किया सस्पेंड

CG News : तीन टीचर फरार, विभाग ने किया सस्पेंड

नारायणपुर : लोक शिक्षण संचालक यानी डीपीआई ने छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले तीन शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। मामला बस्तर के नारायणपुर जिले का है। पूर्व माध्यमिक शाला एड़का की छात्राओं ने अपने शिक्षकों के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की थी। इस पर डीपीआई ने जांच कमेटी बनाई थी। उधर, थाने में पोस्को एक्ट के साथ ही विभिन्न धाराओं में तीनों शिक्षकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था।

उधर, जिला बाल संरक्षण इकाई ने भी इसकी जांच की थी। इसमें प्रथम दृष्टतया तीनों शिक्षकों पर मामला संगीन बन रहा था। इस आधार पर डीपीआई ने आज तीन शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड होने वाले शिक्षकों में नरेंद्र सिंह ठाकुर, नारायण प्रसाद देवांगन और धमेंद्र देवांगन शामिल हैं। अपराध दर्ज होने के बाद ये तीनों शिक्षक 10 मार्च 2024 से स्कूल से गायब हैं। इनका कोई पता नहीं चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular