Tuesday, January 27, 2026
HomeBlogTransforming Lives Through Digital लिटरेसी अंतर्गत कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

Transforming Lives Through Digital लिटरेसी अंतर्गत कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय तिलकेजा में नवाचार से डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करने चलित डिजिटल वाहन जो कि विद्यालय परिसर में अगले 60दिनों के लिए उपलब्ध रहेगी जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री किशन साव के द्वारा किया गया।जिले भर के कुछ चुनिंदा विद्यालयों को यह डिजिटल चलित वाहन मे कंप्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा का लाभ मिल रहा है जिसमें पीएमश्री सेजेस तिलकेजा भी एक है। साथ ही श्री साव एवं प्राचार्य के आग्रह पर इस प्रशिक्षण की अवधि 30 दिवस को बढाकर 60 दिवस कराया गया जिससे लगभग 250 से अधिक विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण का लाभ मिल सकेगा।

इस उद्घाटन अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि श्री किशन साव ने माँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के लिए आशीर्वाचन स्वरुप शुभकामनायें प्रदान की तथा डिजिटल चलित वाहन पर चढ़कर निरिक्षण भी किया। प्राचार्य श्री एम आर श्रीवास ने इसे डिजिटल क्रांति की ओर बड़ा कदम मानते हुए इसे विद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री किशन साव अध्यक्ष SMDC, विशिष्ट अतिथि श्री रामनिरंजन जायसवाल सदस्य SMDC, श्री एम आर श्रीवास प्राचार्य पीएमश्री सेजेस तिलकेजा, सहयोग श्री आर पाण्डेय, श्री रमाकान्त पटवा , श्री मोहन लाल कंवर ,श्रीमती पुष्पलता राठौर , श्रीमती संतोषी जाहिरे, छात्र संघ एवं कंप्यूटर प्रशिक्षार्थी तथा समस्त स्टाफ पी एम श्री सेजेस तिलकेजा उपस्थित रहे।प्रशिक्षक श्री जितेन्द्र राठौर, श्री बादल गोस्वामी ने डिजिटल चलित वाहन एवं प्रशिक्षण के विषय में विस्तार से बताया।नव पदोन्नत प्राचार्य श्री राजेश पाण्डेय ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular