Friday, December 27, 2024
HomeBlogमहतारी वंदन योजना के लाभ के लिए जमा आवेदन में बैंक खाता...

महतारी वंदन योजना के लाभ के लिए जमा आवेदन में बैंक खाता से जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट करें: कलेक्टर श्री चौहान

रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास (सारंगढ़ )

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के कार्यों की प्रगति के लिए समय सीमा का बैठक लिया। जिले के आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत संचालित आश्रम-छात्रावास का निरीक्षण करने जिन अधिकारियों की ड्यूटी है, वे बालक-बालिकाओं को जागरूक करने के साथ साथ खाने-पीने, रहने या अन्य व्यवस्था का रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए श्री चौहान ने कहा। बैठक में कलेक्टर ने सहायक आयुक्त श्री आशीष बैनर्जी को आश्रम-छात्रावास में एक पॉस्को बॉक्स रखने के निर्देश दिए। बॉक्स में प्राप्त आवेदनों पर विद्यालय समिति एवं जिला स्तर के समिति तक इसका जांच किया जाएगा।

कलेक्टर श्री चौहान ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी श्री बृजेन्द्र ठाकुर से महतारी वंदन योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी लिया। श्री ठाकुर ने कहा कि हितग्राही जिन्होंने अपने ऑनलाइन या ऑफलाइन फार्म में बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर नहीं दिया है, उनको फार्म में सुधारने के लिए 8 मार्च तक का समय है। कलेक्टर ने हितग्राहियों को कहा कि वे अपने नजदीकी आंगनबाड़ी कार्यालय और परियोजना कार्यालय से इस संबंध में संपर्क कर अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं, जिससे उनका पैसा उनके बैंक खाता में सीधा आए। जिन हितग्राही का मोबाइल नंबर में सुधार नही होगा उनके खाता में इस योजना का पैसा नही आएगा। कलेक्टर श्री चौहान ने राजस्व प्रकरणों, अवैध कब्जा और अतिक्रमण पर तत्काल कार्यवाही के लिए तहसीलदार, सीएमओ को निर्देशित किए। श्री चौहान ने खाद्य अधिकारी को कहा कि किसी राशन दुकान को बंद किया जाता है तो उस दुकान का राशन आबंटन नजदीकी दूसरे राशन दुकान में तत्काल करें ताकि उस दुकान के हितग्राही को नजदीक में ही राशन मिले। इस अवसर पर परियोजना निदेशक पंचायत श्री हरिशंकर चौहान, संयुक्त कलेक्टर मोनिका वर्मा, श्री टी.आर. महेश्वरी, खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत धु्रुव, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, विद्युत कार्यपालन अभियंता श्री नरेन्द्र नायक, समाज कल्याण अधिकारी श्री विनय तिवारी, उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, जिला विपणन अधिकारी मनोज यादव सहित सभी सीईओ, सीएमओ, तहसीलदार एवं जिले के अन्य प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular