Tuesday, November 11, 2025
HomeBlogउद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेशवासियों को दी रथयात्रा की...

उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेशवासियों को दी रथयात्रा की बधाई *कल दादारखुर्द रथ यात्रा में मंत्री श्री देवांगन होंगे शामिल, लेंगे आशीर्वाद*

जीवन चौहान/रिपोर्टर/वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेशवासियों को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ से सभी नागरिकों की शांति ,सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। मंत्री श्री देवांगन शुक्रवार को इस पावन पर्व के अवसर पर कोरबा दादर खुर्द व कई स्थानों पर रथयात्रा में शामिल होकर पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ करेंगे। श्री देवांगन ने रथयात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि महाप्रभु जगन्नाथ के धाम पुरी सहित सभी स्थानों में रथयात्रा निकाली जाती हैं। यह भारत की मजबूत सांस्कृतिक एकता और सौहार्द्र का प्रतीक है। उद्योग मंत्री ने कहा है कि प्राचीन काल से ही छत्तीसगढ़वासियों की भगवान जगन्नाथ में गहरी आस्था रही है। सभी छत्तीसगढ़वासी प्रतिवर्ष भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा की रथयात्रा निकालते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular