Tuesday, June 24, 2025
HomeBlog“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत भाजपा उरगा मंडल द्वारा...

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत भाजपा उरगा मंडल द्वारा किया गया पौधारोपण

रितिक वैष्णव की रिपोर्ट

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं भाजपा संगठन द्वारा पर्यावरण संरक्षण और जलवायु संतुलन हेतु चलाई जा रही मुहिम के तहत “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजन उरगा मंडल द्वारा किया गया। इस अभियान के अंतर्गत उरगा मण्डल के ग्राम तिलकेजा, कुदुरमाल, पताढ़ी, चितापाली, करमन्दी, सराइडीह, पहँदा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के पोलिंग बूथ स्तर पर तालाब किनारे, विद्यालय परिसर, हॉस्पिटल, बाड़ी इत्यादि जगहों पर फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता का संदेश दिया गया।


इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष किशन साव, महामंत्री हरीश साहू, मण्डल प्रतिनिधि ओम साहू, अभियान के संयोजक व मण्डल उपाध्यक्ष संजू वैष्णव, संयोजक दशरथ उरांव, सह संयोजक खुशदिल आदिले, उपाध्यक्ष पवन कंवर, श्रीमती सलजा रंगारी, गोवर्धन पटेल, अरविन्द सोनी, हिमांशु डहरिया, केशव तथा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राममनोहर सोनी, सहदेव कैवर्त, तिलक कैवर्त, मनिलाल हलवाई, रामप्रसाद धीवर, किरित निर्मलकर द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में पौधारोपण कराया गया।


इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को वृक्षों की महत्ता का बोध कराना, मातृ सेवा भाव के साथ पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करना एवं हरित भारत की कल्पना को साकार करना रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular