Thursday, November 13, 2025
HomeBlogकनकेश्वरधाम में संरक्षित पक्षी घोंघिला (एशियन ओपनबिल) का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

कनकेश्वरधाम में संरक्षित पक्षी घोंघिला (एशियन ओपनबिल) का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। करतला परिक्षेत्र के अंतर्गत सण्डेल परिसर के ग्राम कनकी (कनकेश्वर धाम) में एक संरक्षित पक्षी घोंघिला (एशियन ओपनबिल स्टॉर्क) के शिकार का मामला सामने आया है। मुखबिर से मिली सूचना पर वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 06 अक्टूबर को दोपहर लगभग 2 बजे ग्राम कनकी निवासी समार सिंह धनवार (उम्र 20 वर्ष) द्वारा मंदिर के पीछे गुलेल से तीन घोंघिला पक्षियों का शिकार किया गया था। पूछताछ में आरोपी ने एक पक्षी को पकाकर खा लेने तथा दो अन्य पक्षियों को घर पर रखने की बात स्वीकार की।वन विभाग की टीम द्वारा आरोपी के घर की तलाशी लेने पर एक मृत पक्षी बरामद हुआ, जबकि एक अन्य पक्षी जीवित अवस्था में मिला, जिसका बायां पैर टूटा हुआ था और वह खून से सना हुआ था।इस मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री रघुनाथ सिंह राठिया द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत पी.ओ.आर. प्रकरण क्रमांक 15328/05, दिनांक 07.10.2025 को दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।इस कार्रवाई में उपवनमण्डलाधिकारी दक्षिण कोरबा श्री सूर्यकांत सोनी के निर्देशन में परिसर सण्डेल के वन अधिकारी श्री कपिल कुमार कंवर, श्री विजयेन्द्र कुमार नेटी (महारा), श्री हरिनारायण बंजारे (बरपाली) एवं श्री वैद्यराज बिंझवार (पहाड़गांव) की उपस्थिति रही।घोंघिला (एशियन ओपनबिल) एक संरक्षित पक्षी है, जो पर्यावरणीय संतुलन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसका शिकार वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular