Tuesday, June 24, 2025
HomeBlog*कर्मचारी सहित फरियादी रहते हैं प्यासे से*, ...

*कर्मचारी सहित फरियादी रहते हैं प्यासे से*, प्यास लगने पर खरीद कर पीते हैं पानी*, नहीं है पानी की समुचित व्यवस्था

जीवन चौहान/रिपोर्टर/कोरबा/जिले का सबसे बड़ा थाना सिविल लाइन रामपुर कोरबा है।थाना क्षेत्र के अंतर्गत आसपास के लोग प्रतिदिन दिन 20-25 लोग अपनी समस्या लेकर पहुँचते हैं, लोगों की समस्या तो दूर हो जाती किन्तु इस दौरान उनको प्यास लगने पर उनकी प्यास नही बुझती है क्योंकि यहाँ पानी पीने की समुचित व्यवस्था नहीं है, चाहे कर्मचारी हो या आगंतु अपनी प्यास बुझाने के लिए अपने साथ लाए हुए पानी की बॉटल खरीद कर अपनी प्यास बुझाते हैं। थाना से लगभग 50 से 100 मीटर की दूरी पर एसपी ऑफिस, जिला न्यायालय, कलेक्टर कार्यालय, Lic ऑफिस एवं नगर निगम एवं रेशम विभाग का कार्यालय हैl जहां से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। सिविल लाइन थाना रामपुर नगर निगम कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत आता है यदि नगर निगम चाहे तो यहां वाटर फिल्टर की व्यवस्था करा सकते हैं, शायद नगर निगम तक पानी की समस्या पहुंची ही ना हो जिस वजह से यह वाटर फिल्टर नहीं लगा हो। जिले के कई थाना चौकी में पानी की व्यवस्ता नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular