Monday, December 9, 2024
Homeकोरबाकर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी एका धमाकेदार मोस्ट रोमांटिक एवं...

कर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी एका धमाकेदार मोस्ट रोमांटिक एवं पारिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘तहि मोर आशिकी 6 सितंबर को सभी जिलों में रिलीज होगी !कर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी एका धमाकेदार मोस्ट रोमांटिक एवं पारिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘तहि मोर आशिकी 6 सितंबर को सभी जिलों में रिलीज होगी !

Yaw:36.526314,Pitch:-0.9686472587051866,Roll:1.6416999367012295

फिल्म के पौड्यूसर है। गुलशन बघेल और शुभम गुप्रा जी, यही फिल्म की बात की जाए तो ये इनकी पहली फिल्म है जो इनके प्रोडक्शन में बनी है. और आगे बैंक 10 बैंक 3 और फिल्मे बनने की तैयार। फिल्म के डायरेक्शन की बात करे ली फिल्म को डायरेक्ट किया है. खलीमगढ़ के जाने माने दबग डायरेक्टर अभिषेक सिंह जी ने, जो इससे पहले भी कई हिट फिल्में कर चुके है. और छतीसगढ़ ही नहीं बल्कि भोजपुरी और बॉलीवुड में भी इनका एक अलग नाम और पहचान है। फिल्म के सूत्रों के अनुशार फिल्म की कहानी गुलशन बघेल और शुभम गुप्ता जी की है और इससे लिखा है. सुशील श्रीवास्तव ने, जो कि और भी कई उतीसगढ़ी और भोजपुरी फिल्म लिख चुके है। यही फिल्म की कहानी से जुड़ी कुछ बाते है. फिल्म की कहानी के बारे में कहां जा रहा है कि वे फिल्म छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म होगी, जोकि आज तक पर्दै पर देखने को नहीं मिली होगी अक्सर आज तक छत्तीसगढ़ में एक ही पैटर्न की फिल्मे बनते आ रही है जिसे देख कर दर्शक भी बोर हो चुके है, लेकिन इस फिल्म में पैसा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा, फिल्म छत्तीसगढ़ी है, लेकिन फील पूरा बॉलीवुड का देखने को मिलेगा, इस शिल्स से रोमांश के साथ फिल्म में आपको एक्शन और कॉमेडी भी देखने को मिलेगा, जो छत्तीसगढ़ की बाकी फिल्मों से बिल्कुल अगल, और एक नए

अंदाज में दिखाया गया है।

वही बात करे फिल्म के DOP की तो इस फिल्म के DOP है कुजाल कदम जी, जो कि मुंबई से है. उन्होंने बॉलीबुड की वेब सिरीज और बड़े बड़े शाज किये है, फिल्म के ट्रेलर में कुनाल कटन की सिनेमेटोग्राफी बखूबी नजर आ रही है, जो फिल्म की एक अलग लेवल बनाती है।

वही फिल्म के कलाकारों की बात करे तो, फिल्म में लीड हीरो के रोल में आपको लक्षित झांजी नजर आने वाले है, जो कि छत्तीसगढ़ और भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म स्टार रजनीश झॉजी के बेटे है, जो कि इससे पहले राजस्थानी और कई छत्तीसगढ़ी फिल्म में नजर आ चुके है. और इस फिल्म में भी वह अपने पिता के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले है. और इस फिल्म में उनका रोल और रूप एक अलग अंदाज में देखने को मिलने वाला है। वही हम फिल्म के लिड हीरोइन के बारे में बात करे तो फिल्म में आपको लीड रोल में नजर आने वाली है, एान्शा घोष, जो साउथ के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी अपनी दमदार अदाकारी से एक अलग पहचान बना चुकी, अपनी एक से एक छतीसगढ़ की हिट फिल्मे अपने नाम कर चुकी एल्शा घोष, एक और हिट फिल्म देने वाली है. छत्तीसगढ़ी सिनेमा की। वहीं सपोटिन कलाकारों की बात करे तो इस फिल्म में आपको उतीसगढ़ के हर बड़े चेहरे देखने को मिलेंगे जिन्होंने अपने करियर में ना जाने कितनी फिल्म करी है, रजनीश झाजी, उपासना वैष्णव, मनीषा वर्मा, विवेक चंद्रा, पप्पू चंद्राकर जीत शर्मा, जैसे दिग्गज कलाकर देखने को मिलेंगे। कर्मा प्रोडक्शन की आने वाली ये फ़िल्म तो उत्तीसगढ़ को नई दिशा की और ले के जाने की तैयारी में, तहि मोर आशिकी, इस फिल्म के गानें जब से रिलीज हुए है. पूरे छत्तीसगढ़ में ट्रेडिंग पर चल रहे है, इससे साफ जाहिर होता है, एक बार फिर छत्तीसगढ़ी फिल्म एक नया इतिहाम रखने वाली है और फिल्म के प्रोड्यूसर का कहना है, छत्तीसगढ़ की जनता के लिए वे इसी तरह की अच्छी फिल्मी का निमोण करेंगे, उनकी आने वाली फिल्में भी बहुत जल्द अनाउंस की जाएगी।

अपील- 6 सितंबर से आपके नजदीकी सिनेमा घरों में देखना ना भूले, ऐतिहासिक छत्तीसगढ़ी फिल्म, (तहि मोर आशिकी)फिल्म के पौड्यूसर है। गुलशन बघेल और शुभम गुप्रा जी, यही फिल्म की बात की जाए तो ये इनकी पहली फिल्म है जो इनके प्रोडक्शन में बनी है. और आगे बैंक 10 बैंक 3 और फिल्मे बनने की तैयार। फिल्म के डायरेक्शन की बात करे ली फिल्म को डायरेक्ट किया है. खलीमगढ़ के जाने माने दबग डायरेक्टर अभिषेक सिंह जी ने, जो इससे पहले भी कई हिट फिल्में कर चुके है. और छतीसगढ़ ही नहीं बल्कि भोजपुरी और बॉलीवुड में भी इनका एक अलग नाम और पहचान है। फिल्म के सूत्रों के अनुशार फिल्म की कहानी गुलशन बघेल और शुभम गुप्ता जी की है और इससे लिखा है. सुशील श्रीवास्तव ने, जो कि और भी कई उतीसगढ़ी और भोजपुरी फिल्म लिख चुके है। यही फिल्म की कहानी से जुड़ी कुछ बाते है. फिल्म की कहानी के बारे में कहां जा रहा है कि वे फिल्म छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म होगी, जोकि आज तक पर्दै पर देखने को नहीं मिली होगी अक्सर आज तक छत्तीसगढ़ में एक ही पैटर्न की फिल्मे बनते आ रही है जिसे देख कर दर्शक भी बोर हो चुके है, लेकिन इस फिल्म में पैसा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा, फिल्म छत्तीसगढ़ी है, लेकिन फील पूरा बॉलीवुड का देखने को मिलेगा, इस शिल्स से रोमांश के साथ फिल्म में आपको एक्शन और कॉमेडी भी देखने को मिलेगा, जो छत्तीसगढ़ की बाकी फिल्मों से बिल्कुल अगल, और एक नए

अंदाज में दिखाया गया है।

वही बात करे फिल्म के DOP की तो इस फिल्म के DOP है कुजाल कदम जी, जो कि मुंबई से है. उन्होंने बॉलीबुड की वेब सिरीज और बड़े बड़े शाज किये है, फिल्म के ट्रेलर में कुनाल कटन की सिनेमेटोग्राफी बखूबी नजर आ रही है, जो फिल्म की एक अलग लेवल बनाती है।

वही फिल्म के कलाकारों की बात करे तो, फिल्म में लीड हीरो के रोल में आपको लक्षित झांजी नजर आने वाले है, जो कि छत्तीसगढ़ और भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म स्टार रजनीश झॉजी के बेटे है, जो कि इससे पहले राजस्थानी और कई छत्तीसगढ़ी फिल्म में नजर आ चुके है. और इस फिल्म में भी वह अपने पिता के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले है. और इस फिल्म में उनका रोल और रूप एक अलग अंदाज में देखने को मिलने वाला है। वही हम फिल्म के लिड हीरोइन के बारे में बात करे तो फिल्म में आपको लीड रोल में नजर आने वाली है, एान्शा घोष, जो साउथ के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी अपनी दमदार अदाकारी से एक अलग पहचान बना चुकी, अपनी एक से एक छतीसगढ़ की हिट फिल्मे अपने नाम कर चुकी एल्शा घोष, एक और हिट फिल्म देने वाली है. छत्तीसगढ़ी सिनेमा की। वहीं सपोटिन कलाकारों की बात करे तो इस फिल्म में आपको उतीसगढ़ के हर बड़े चेहरे देखने को मिलेंगे जिन्होंने अपने करियर में ना जाने कितनी फिल्म करी है, रजनीश झाजी, उपासना वैष्णव, मनीषा वर्मा, विवेक चंद्रा, पप्पू चंद्राकर जीत शर्मा, जैसे दिग्गज कलाकर देखने को मिलेंगे। कर्मा प्रोडक्शन की आने वाली ये फ़िल्म तो उत्तीसगढ़ को नई दिशा की और ले के जाने की तैयारी में, तहि मोर आशिकी, इस फिल्म के गानें जब से रिलीज हुए है. पूरे छत्तीसगढ़ में ट्रेडिंग पर चल रहे है, इससे साफ जाहिर होता है, एक बार फिर छत्तीसगढ़ी फिल्म एक नया इतिहाम रखने वाली है और फिल्म के प्रोड्यूसर का कहना है, छत्तीसगढ़ की जनता के लिए वे इसी तरह की अच्छी फिल्मी का निमोण करेंगे, उनकी आने वाली फिल्में भी बहुत जल्द अनाउंस की जाएगी।

अपील- 6 सितंबर से आपके नजदीकी सिनेमा घरों में देखना ना भूले, ऐतिहासिक छत्तीसगढ़ी फिल्म, (तहि मोर आशिकी)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular