Tuesday, June 24, 2025
HomeBlogकुसमुंडा में आदर्श नगर कॉलोनी के पास SECL द्वारा बनाया गया पार्क...

कुसमुंडा में आदर्श नगर कॉलोनी के पास SECL द्वारा बनाया गया पार्क चढ़ा शराबियों के हाथ

गुरदीप सिंह की रिपोर्ट

कुसमुंडा के आदर्श नगर कॉलोनी के बीच में secl द्वारा बनाया गया पार्क बना है शराबियों का अड्डा पार्क का हाल काफी खस्ता है या ऐसा पार्क है जो की खंडहर हो गया है बच्चों के लिए लगाए गए झूले फिसल पट्टी सब टूटी हुई है चारों ओर गंदगी और बदबू महक से यहां लोग आना पसंद नहीं करते कॉलोनी के बीच में पार्क बनाए जाते हैं ताकि लोग घूम सके मॉर्निंग वॉक कर सके बच्चे खेल सके और सुंदर वातावरण का लुप्त उठा सके हम आपको ऐसा पार्क आदर्श नगर कुसमुंडा का दिखा रहे हैं जो अपने हाल पर आंसू बा रहा है इस पार्क में शाम होते ही बाहरी या सामाजिक तत्वों का जमघट लग जाता है बाहरी सामाजिक तत्वों के चलते पार्क में आने वाले कॉलोनी के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जैसे-जैसे रात बढ़ती है वैसे-वैसे यहां जमवाड़ा भी बढ़ता है secl को चाहिए कि जब पार्क बनाया है तो उसकी देखरेख भी करनी चाहिए

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular