

गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
भूविस्थापित परिवारों में SECL प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी बढ़ी हुई है कुसमुंडा परियोजना में कालांतर में दी गई फर्जी नौकरियों के कारण अनेक भूविस्थापित परिवार के लोग नौकरी के लिए भटक रहे हैं विस्थापितों के खातों में दूसरों को फर्जी नौकरी देने का आरोप लगाते हुए भूविस्थापित रोजगार एकता महिला किसान के बैनर तले महिलाओं के द्वारा शुक्रवार को जीएम कार्यालय के भीतर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया गया इन्होंने अधिकारी को कहा कि आप चूड़ी पहन लो, साड़ी पहन लो हम यहां से चले जाएंगे भू स्थापितो ने कहा कि हमारे कोरबा जिले के छत्तीसगढ़ के महतारी महिलाओं को अर्धनग्न प्रदर्शन करना पड़ रहा है क्या कारण है इसके विरोध में हम सब भूस्थापित कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय के सामने प्रदर्शन के बाद आज कुसमुण्डा GM सचिन पाटिल और सीएमडी का पुतला कार्यालय गेट पर फूंका गया पुतला दहन से पहले भूविस्थापितों ने पुतले को लेकर जुलूस निकाल जीएम व सीएमडी के पुतले के साथ दहन स्थल पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए एक भूविस्थापित ने पुतले पर थूका और इसके बाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उसे फूंक दिया गया।


















