कोरबा के रामनगर क्षेत्र में रहने वाला एक 19 वर्षीय युवक पिछले 9 महिने से लापता है,लेकिन पुलिस उसका अब तक कुछ पता नहीं लगा सकी है। विजय भारती नामक युवक 30 नवंबर 2023 को घर से बिना किसी को कुछ बताए निकल गया था,जिसके बाद आज तक उसका कुछ पता नहीें चल पाया है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जांच पड़ताल के दौराप पता चला,कि उसे आखिरी बार मुड़ापार बायपास मार्ग पर देखा गया था। युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई है,लेकिन अब तक उसकी कुछ पता नहीं चल सका है। परेशान मां अपने दूसरे बेटी के साथ एसपी ऑफिस और विजय को जल्द से जल्द ढूंढ निकालने की गुहार लगाई।
9 माह से लापता है युवक,सलामति को लेकर परिजन परेशान,एसपी से की गई शिकायत