Buland awaaz./कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद के जाति प्रमाण पत्र को उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति द्वारा निरस्त कर दिया गया है। समिति के अध्यक्ष आदिम जाति विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा है गौरतलब है कि राजकिशोर प्रसाद ने अपनी जाति को बिहार में पिछड़ा वर्ग की पात्रता बताकर कोरबा में भी प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया था। इसी के आधार पर उन्होंने नगर निगम में पार्षद का चुनाव लड़ा और फिर महापौर बनने में भी सफल हो गए। इनके विरुद्ध भाजपा पार्षद रितु चौरसिया ने मुकदमा दायर किया था ।अंतत सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ते चढ़ते मामला उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति के पास पहुंचा जहां राजकिशोर प्रसाद के प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया