कोरबा अंचल के लब्धख्याति चिकित्सक और पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ. बंशीलाल महतो की धर्मपत्नी, भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास रंजन महतो एवं अंचल के दंत चिकित्सक विकास रंजन महतो की माता कौशल्या देवी महतो के निधन पर कोरबा स्टेशन रोड स्थित उनके निवास पहुंचकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉ. महंत ने कहा कि स्व. डॉ. महतो के निवास में कई अवसरों में स्व. कौशल्या देवी का स्नेह उनके परिवार को मिला है। इस दु:ख की घड़ी में महंत परिवार उनके साथ खड़ा है। उन्होंने परम पिता परमेश्वर से मृतात्मा की शांति व उनको अपने श्री चरणों में स्थान देने के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, पीसीसी के संयुक्त महासचिव हरीश परसाई, महिला कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा त्रिपाठी, डॉ. शेख इश्तियाक, विकास अग्रवाल, पिन्टू के अलावा अन्य उपस्थित थे।