Tuesday, June 24, 2025
HomeBlogखपरैल पलटने का सिलसिला हुआ, धुर साय को मिला पीएम आवास

खपरैल पलटने का सिलसिला हुआ, धुर साय को मिला पीएम आवास

जीवन चौहान‍/रिपोर्टर/कोरबा। यूँ तो धूर साय की उम्र अस्सी साल है,लेकिन इनकी जिंदगी में बीते दिनों के मुसीबतों की कहानियां अनगिनत है। घने जंगल के बीच समय के साथ कई मुसीबते आई और गई लेकिन बारिश के दिनों में आने वाली मुसीबतों से उन्हें कभी छुटकारा नहीं मिल पाता था। जब भी बारिश का मौसम आता धुरसाय सहित पूरा परिवार तैयारी में जुट जाता, सभी काम छोड़कर घर के खपरैलों को निकालता और सफाई कर फिर से जमा, ठीक करता। धुरसाय अपनी ओर से तो पूरी कोशिश करता लेकिन यह बारिश तो बारिश ही थीं, कब मौसम बदले और कब बरस जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता था। मौसम के बदलाव के साथ बारिश हर बार धुरसाय के खपरैल वाले कच्चे मकान के लिए मुसीबत बनकर ही बरसती थी। खपरैलों को ठीक करने के बाद भी वह बारिश के कहर से नहीं बच पाता था। एक दिन उन्हें भी मालूम हुआ कि प्रधानमंत्री आवास योजना से उनका भी पक्का मकान बन सकता है तो उन्होंने देर नहीं की। आखिरकार पात्रता के बाद धूर साय को पीएम आवास मिला तो उनके खुशी का ठिकाना न रहा,क्योंकि एक लंबे अरसे बाद उन्हें कच्चे मकान के साथ ही खपरैल पलटने से भी मुक्ति मिल गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular