Tuesday, June 24, 2025
HomeBlogजिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोरबा में प्लेसमेन्ट कैंप का आयोजन...

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोरबा में प्लेसमेन्ट कैंप का आयोजन 04 जून को

jeevan chouhan/Reporter/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोरबा में 04 जून को प्लेसमेन्ट केंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नियोजक रोही रिकवरी मैनेजमेंट रायपुर, जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर कोरबा, एयरटेल पेयमेंट बैंक रायपुर, एस.बी.आई. लाईफ इंश्योरेंस कोरबा और लक्ष्मी क्रियेशन कोरबा द्वारा प्लेसमेंट कैंप में भाग लिया जायेगा। प्लेसमेंट के माध्यम से एयरटेल बिजनेस डेव्लपमेंट एक्जीकेटिव -20 पद, लाईफ मित्रा-70 पद, फिल्ड ऑफिसर -50 पद, इंफोर्समेंट ऑफिसर -25 पद, इलेक्ट्रिशियन -80 पद, सुपरवाईजर -06 पद, एम.आई.एस.- 01 पद, विडियो एवं फोटो एडिटर -6 पद पर भर्ती किया जाना है। उक्त पदों पर शैक्षणिक योग्यता 10वी, 12वी, स्नातक, 12वी$आई.टी.आई इलेक्ट्रिशियन, बी.टेक, बीई, पॉलिटेक्निक, स्नातक$पी.जी.डी.सी.ए. उत्तीर्ण एवं बेसिक इंग्लिश के जानकार, आयुसीमा- 18-40 वर्ष तक एवं वेतनमान रूपये 5,000 से 20,000 तक, नियोजक द्वारा निर्धारित किया गया है। इच्छुक आवेदक/आवेदिकाएं उक्त तिथि को सुबह 11 बजे से अपरांह 2 बजे तक उपस्थित होकर अपने योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नं. – 07759-222069 में संपर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular