Thursday, March 27, 2025
HomeBlogदीपका खदान में हुआ हादसा,कलिंगा कंपनी की शिफ्ट बस पलटी,नहीं हुई जनहानी

दीपका खदान में हुआ हादसा,कलिंगा कंपनी की शिफ्ट बस पलटी,नहीं हुई जनहानी

BULAND AWAJ NEWS एसईसीएल की दीपका कोल परियोजना में बीती रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। खदान में नियोजित ठेका कंपनी कलिंगा की शिफ्ट बस खदान के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में कंपनी के काफी कर्मचारी थे। हादसे का सुखद पहलु यह रहा,कि इसमें कर्मचारी सामान्य रुप से घायल हुए है,जिन्हें प्राथमिकी उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया। घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में कर्मी मौके पर पहुंच गए। सब ने यह कह कर राहत की सांस ली कि एक बड़ा हादसा टल गया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular