
अमरैय्या पारा वार्ड से महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता बबली श्रीवास्तव को वार्डवासियों ने निर्दलीय प्रत्याशी बना कर उतार मैदान मेंनगरी निकाय चुनाव को लेकर मतदान और परिणाम को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है सभी पार्टी कार्यकर्ता अपने जीत को सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी एक करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। कोरबा नगर पालिका निगम चुनाव में पार्षदों के टिकट वितरण को लेकर असंतोष जैसी स्थिति अधिकांश वार्डो में बनी हुई हैl वार्ड क्रमांक 14 अमरैय्या पारा में सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता बबली श्रीवास्तव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है।स्थानीय लोगों का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है प्रत्याशी बबली श्रीवास्तव ने बताया वार्ड वासियों के कहने पर ही चुनाव लड़ रही है।बबली श्रीवास्तव के चुनाव को लेकर मानो पूरा अमरैय्या पारा के साथ समस्त वार्डवासियों का विशाल समूह चुनाव मैदान में हो।आपको बता दें टिकट वितरण को लेकर जिस तरह असंतोष नगर पालिका निगम के अधिकांश वार्डो में देखने को मिल रहे हैं वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से उषा तिवारी महापौर प्रत्याशी है और उन्हीं के वार्ड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का निर्दलीय चुनाव लड़ना अंदरूनी गुटबाजी को दिखता है।अमरैय्या पारा वार्ड से कांग्रेस बीजेपी के साथ कई प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर तैयारी में लगे हुए हैं लेकिन जीत की मुंहर किसी एक के नाम पर ही दर्ज होगी।वार्ड क्रमांक 14 में दिग्गज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा बबली श्रीवास्तव को चुनाव मैदान में उतर गया है ऐसे में कांग्रेसी उम्मीदवार को टेंशन होना लाजमी है।मतदान और निर्णय के बाद ही जीत और हार का निर्णय हो पायेगा लेकिन निर्दलीय प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से कांग्रेस और भाजपा दोनों दल के प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ गई है।