Tuesday, November 11, 2025
HomeBlogमहिला सशक्तिकरण और छत्तीसगढ़ी संस्कृति संरक्षण कार्यक्रम के तहत स्वयं सेविका ऋचा...

महिला सशक्तिकरण और छत्तीसगढ़ी संस्कृति संरक्षण कार्यक्रम के तहत स्वयं सेविका ऋचा कर रही लोगों को जागरूक

जीवन चौहान/रिपोर्टर/कोरबा/ स्वयं सेविका ऋचा स्वर्णकार द्वारा महिला सशक्तिकरण और छत्तीसगढ़ी संस्कृति संरक्षण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कोरकोमा के शिव नगर और सौरापरा में युवाओं एवं महिलाओं, बच्चों को किया जा रहा जागरूक। इसी अवसर पर संस्कृति को बचाने गौरा पार्टी, कर्मा पार्टी, सुआ नृत्य महिला समूहों का निर्माण किया गया है आदि को आमंत्रित कर लोगों को जागरूक किया गया। स्वयं सेविका ने बताया कि अब छत्तीसगढ़ी संस्कृति लुप्त होती जा रही है सभी वर्तमान समय की संस्कृति अपना रहे हैं और अपनी पुरानी संस्कृति भूलते जा रहे हैं जो कि हमारी धरोहर है साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु उनको उनके सारे अधिकार और उनके लिए निकली शासकीय योजनाओं की जानकारी दे जागरूक किया। इसी बीच प्रो अजय पटेल द्वारा बताया गया कि हमारी संस्कृति हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है यह हमारी पहचान है और हमें खुद जागरूक होकर लोगों को भी जागरूक करना चाहिए जिससे हमारी संस्कृति बचे और हमारे पास बनी रहे।साथ ही प्रो मधु द्वारा महिलाओं की ओर इशारा करते हुए सभी को जानकारी दी गयी कि पुरातन समय से ही महिलाएं जमीन से लेकर आसमान तक हर क्षेत्र मेंआगे हैं वहीं गांव की महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दे जागरूक किया गया। सरपंच, उपसरपंच, पंच और अन्य सदस्यों द्वारा nss के इस बेहतर पहल की बधाई एवं शुभ कामनाएं दी साथ ही कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में श्रीमती पार्वती देवी स्वर्णकार, श्रीमती नीरा बाई, माही देवी, ज्योति , लवन्या, भूपेंद्र स्वर्णकार, अभिनदन, पारो,भवानी, बल्लू, पदमा, जिया, ममता देवी, रौशनी, हेमा बाई, अन्य ग्रामीण महिलाएं और कर्मा पार्टी, गौरा पार्टी और अन्य कलाकार शामिल थे श्रीतेज राम राठिया( सरपंच कोरकोमा), श्रीमती रूपेस्वरी राठिया(पूर्व सरपंच), पंच श्री रामकुमार पटेल, उप सरपंच श्री उमेश्वर् सोनी की उपास्थि रहे। कार्यक्रम अधिकारी की गरिमामयी उपास्थिति में कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular