
जीवन चौहान/रजगामार। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका ऋचा स्वर्णकार द्वारा मोर गांव मोर पानी महा अभियान भूजल संरक्षण जिसके तहत ग्राम कोरकोमा में 5 सोखता गड्ढा का निर्माण किया गया। स्वयं सेविका द्वारा निरीक्षण करने पर पाया गया कि यहां का पानी बेकार में बह रहा है उसका कोई उपयोग भी नहीं हो पा रहा है और भूजल स्तर भी लगातार कम होते जा रहा है इसलिए जल संरक्षण हो इसके लिए अलग अलग जगहों में 5 सोखता गड्ढे का निर्माण पूरे नियम से किया गया। इसके लिए बेकार पड़े इंट, गिट्टी और रेत का उपयोग किया गया। स्वयं सेविका का कहना है कि जल ही जीवन है जल है तो कल है इसे व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए। जल हमारे लिए किसी खजाने से कम नहीं है हर चीज़ के लिए पानी की आवश्यकता होती है पीने से लेकर नहाने, धोने, पकाने, निर्माण कार्य हर किसी के लिए पानी जरूरी है। हमें अपने आने वाले कल की चिंता करते हुए भू जल संरक्षण करना चाहिए और लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। सोखता गड्ढा के निर्माण में स्थानीय नागरिकों और बच्चों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में स्वयं सेवक भूपेंद्र स्वर्णकार, भानु, पूजा, भूषण प्रसाद स्वर्णकार, अभय, टप्पू, ऋतु, माही, श्रीमती पार्वती देवी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।