Thursday, October 3, 2024
Homeकोरबाविधायक फूलसिंह राठिया ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को लिखा...

विधायक फूलसिंह राठिया ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को लिखा पत्र, सोन नदी में स्टाप डेम स्वीकृति प्रदान करने की मांग

विधानसभा रामपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत उमरेली भांठापारा के सोन नदी में स्टाप डेम स्वीकृति की मांग को लेकर विधायक फूलसिंह राठिया ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग पत्र सह पंचायत प्रस्ताव की कॉपी भी साथ में प्रेषित की है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूलसिंह राठिया ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। जिसे लेकर उनके द्वारा शासन, जिला प्रशासन सहित विभिन्न विभागों में पत्राचार किया जाता रहा है। उनके इस प्रयास से क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्या सीधे शासन प्रशासन तक पहुंचती है। जिनका समाधान भी उनके प्रयास से हो रहे है। स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें अवगत कराया कि ग्राम पंचायत उमरेली भांठापारा, जनपद पंचायत करतला के अन्तर्गत सोन नदी में भांठापारा से सोनी मोहल्ला आंगनबाड़ी भवन तक लगभग 200 मीटर सिंचाई की सुविधा व आवागमन हेतु स्टाप डेम बनाये जाने की आवश्यकता है। जिसे लेकर ग्राम पंचायत में प्रस्ताव भी पारित किया गया है। इस मांग को वाजिब बताते हुए विधायक श्री राठिया ने स्टाप डेम स्वीकृति को लेकर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को पत्र लिखा लिखा है। उन्होंने कहा है कि उक्त स्थानों की जाँच व प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति प्रदान करने की जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular