
जीवन चौहान/रिपोर्टर/कोरबा। निगम क्षेत्र के वार्डों में व्याप्त गदंगी व सफाई कार्यों में लापरवाही सामने आने पर महापौर ने संबंधित सफाई ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई तथा अल्टीमेटम देते हुए कहा कि साफ-सफाई कार्यों में लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप सफाई का कार्य करें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही का सामना करने के लिए तैयार रहें। उन्होंने इस मौके पर स्वच्छता सुपरवाईजर को भी चेतावनी देते हुए कहा कि वे साफ-सफाई कार्यों की कड़ी मानीटरिंग करें तथा यह देखें कि निर्धारित मानदण्ड के अनुरूप सफाई का कार्य हो रहा है।महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने बुधवार को नगर निगम के वार्ड क्र. 29 मुड़ापार व वार्ड क्र. 30 रामनगर में पहुंचकर वहॉं के विभिन्न मोहल्लों व गलियों का पैदल भ्रमण करते हुए साफ-सफाई कार्यो का सघन रूप से निरीक्षण किया, इस दौरान नालियों में कचरें का जमाव व काफी समय से नालियों की सफाई न होने को गंभीरता से लेते हुए महापौर श्रीमती राजपूत ने गहरी नाराजगी जाहिर की। इसी प्रकार बस्ती के लोगों ने सफाई कार्यो में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही की शिकायत भी महापौर के समक्ष की, महापौर श्रीमती राजपूत ने समक्ष में उपस्थित सफाई ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए अपनी गहरी नाराजगी जाहिर की तथा चेतावनी देते हुए कहा कि वे निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप सफाई का कार्य करें, वर्षा ऋतु का आगमन हो चुका है, नालियों की सम्पूर्ण सफाई न होने से पानी का बहाव अवरूद्ध होगा तथा गलियों व घरों में जल भराव की समस्या पैदा होगी, अतः तत्काल नालियों की सम्पूर्ण सफाई का कार्य सुनिश्चित करें, नालियों की सतह से सफाई करें। उन्होंने कहा कि यदि इस पर तत्काल समुचित कार्यवाही नहीं की जाती तो संबंधित ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। भ्रमण के दौरान बस्ती की गलियों में अनेक स्थानों पर पानी के जमाव को देखते हुए महापौर श्रीमती राजपूत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गलियों में जल जमाव न हों, बरसाती पानी की सुगम निकासी सुनिश्चित हो सके, इस हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें। इस दौरान महापौर ने मनमाने ढंग से बनाए गए स्लेब को हटाने तथा इसमें संबंधित लोगों को अपना सहयोग देने का आग्रह किया।


















