Tuesday, June 24, 2025
HomeBlogस्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर ऋचा ने दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर ऋचा ने दिया स्वच्छता का संदेश

जीवन चैहान/रिपोर्टर/कोरबा/ स्वयं सेविका ऋचा स्वर्णकार द्वारा ग्राम पंचायत कोरकोमा में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर दिया स्वच्छता का संदेश। ऋचा ने बताया कोरकोमा में बाकी स्थानों की भाँति स्वच्छता दीदी और स्वच्छता कर्मी हैं पर जागरूक ना होने की वजह से ये स्वच्छता कार्य ठीक से नहीं कर पाते हैं। रासेयो की मदद से इन्हें प्रेरणा मिली और अब यह कार्य प्रतिदिन होता है और ग्राम पंचायत भी साफ सुथरा होता है। जागरूकता कार्यक्रम की इसी कड़ी में स्वयं सेविका ऋचा स्वर्णकार द्वारा स्वच्छता दिदिओं ए स्वच्छता कर्मी और स्वयं सेवकों के साथ मिलकर एक दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सार्वजनिक स्थान जैसे. सामुदायिक भवनए चौराहाए हाटए बाजार और सड़कों में साफ सफाई की गई। इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने भी रुचि दिखाई और इस कार्य हेतु शुभकामनाएं दीं और देे के इस बेहतर कार्य को सराहा। कार्यक्रम अधिकारी प्रो पटेल द्वारा बताया गया कि स्वच्छता कई प्रकार की होती है शरीरिकए मानसिक और समाज की हमें स्वयं स्वच्छ रहकर दूसरों को और घर व अपने समाज को भी स्वच्छ रखना अनिवार्य है तभी हम संपूर्ण स्वच्छ कहलाएंगे। और सुखी जीवन जी पाएंगे व स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर पाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयं सेवक. भूपेंद्र स्वर्णकार, सोनू, विक्रांत, तनमय, मोनिका, स्वच्छता दीदी, स्वच्छता कर्मी, स्थानीय नागरिक अश्वनी, नयन, अमित, योगेश, शिवकुमारी आदि की अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular