रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास (सारंगढ़)
सारंगढ़- बिलाईगढ़, 1 अक्टूबर 2024/स्वच्छता ही सेवा थीम पर शालेय प्रतियोगिता का आयोजन सारबिला अकादमी सारंगढ़ में किया गया, जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी और अन्य विद्यालय के छात्र छात्राओ ने भाग लिया। स्वच्छता ही सेवा थीम पर आयोजित रंगोली, नारा, कविता, निबंध लेखन प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने प्रकृति के संरक्षण को भी शामिल किए। सभी बच्चों ने सुंदर रंगोली, कविता रचना, मिट्टी से मूर्ति बनाकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एबीईओ मुकेश कुर्रे सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।