
रितिक वैष्णव की रिपोर्ट
कोरबा। उड़ान प्रोजेक्ट के तहत पीएम श्री सेजेस तिलकेजा के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण अडानी पॉवर प्लांट पताढ़ी में कराया गया। इस दौरान बच्चों को आधुनिक बिजली उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
अडानी पॉवर प्लांट के प्रोजेक्ट अधिकारियों ने विद्यार्थियों को 660 मेगावाट की बिजली उत्पादन प्रक्रिया से लेकर विभिन्न विभागों — जैसे अग्निशमन, सीएचपी (कोल हैंडलिंग प्लांट) आदि — का अवलोकन करवाया। अधिकारियों ने विस्तार से बताया कि बिजली कैसे तैयार होती है और सुरक्षा मानकों का पालन किस तरह किया जाता है।
बच्चों के लिए अडानी समूह की ओर से उत्कृष्ट व्यवस्था की गई थी। बस सुविधा, नाश्ता और भोजन सहित संपूर्ण भ्रमण को सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया गया।
यह शैक्षणिक यात्रा प्राचार्य श्री एम.आर. श्रीवास के निर्देशन में सम्पन्न हुई, जिसमें 51 विद्यार्थी शामिल हुए। भ्रमण के दौरान आर.के. पटवा सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।
इस शैक्षणिक भ्रमण ने बच्चों को ऊर्जा उत्पादन की तकनीकी प्रक्रिया से अवगत कराया और उनके ज्ञान में सार्थक वृद्धि की।


















