Wednesday, December 4, 2024
Homeकोरबाकोसबाड़ी फेस 2 दुर्गा पंडाल में इस बार दुर्गा में बरसेगा 9...

कोसबाड़ी फेस 2 दुर्गा पंडाल में इस बार दुर्गा में बरसेगा 9 के 9 दिन माई का खज़ाना सभी भक्तों को मिलेगा उपहार ही उपहार

हर वर्ष की भांति इस वर्ष फेस टू श्री दुर्गा पूजा उत्सव समिति डॉ राजेंद्रप्रसाद नगर में बरसेगा माई का खजाना जी हां आपने बिलकुल सही सुना या पढ़ा हर वर्ष की भांति इस वर्ष श्री दुर्गा पूजा उत्सव समिति के द्वारा विभिन्न विभिन प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे है जिसमे कार्यकर्मों की श्रृंखला में इस बार दुर्गापूजा समिति ने इस बार आप आम जनमानस श्रद्धालु भक्त जनों के लिए बरसाने जा रहे है माई का खजाना जिसमें सभी भक्त जन जो भी इस पंडाल में आएंगे डांडिया गरबा करने आयेंगे उन्हें पद्मिनी ज्वेलर्सके और साहेब मेंस वेयर द्वारा लगातार 9दिनों तक और नवकार ज्वेलर्स की ओर से एक दिन नाकोड़ा ज्वेलर्स की ओर से एक दिन कोरबा कंप्यूटर कॉलेज की ओर से एक दिन 20 गिफ्ट और कृष्णा शू मॉल s.s plaza की ओर से एक दिन 5गिफ्ट और सफीक मेमन की एक दिन और मॉडर्न डिजिटल मॉडर्न agro ke संचालक योगेश अग्रवाल की ओर से एक दिन और न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल एक दिन एवम की तरफ से एक दिन खुशबू इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से 3दिन 10गिफ्ट दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा इसके अलावा यहां दर्शक बनकर आने वाले भक्त जनों को भी आकर्षक लकी ब्वॉयस लकी गर्ल्स लकी मैरिड मेल लकी मैरिड वूमेन और लकी फैमिली कपल के पुरष्कारो से सम्मानित किया जाएगा तो इस बार दुर्गापूजा उत्सव समिति फेस 2डॉ राजेन्द्रप्रसाद नगर की रौनक बेहतरीन लाइटिंग और अदभुत झलकियां से परिपूर्ण रहेगी जिसे मैनेज कर रहे *छत्तीसगढ़ के बेहतरीन मशहूर *इवेंट सॉल्यूशन* के डायरेक्टर सत्या जायसवाल जी और लाइट साउंड पंडाल डेकोरेशन की व्यवस्था को बेहतरीन अंदाज से पेश कर रहे शहर के मशहूर इवेंट वाला के ऑनर सोनू जहांपनाह जी तो इस बार की श्रीदुर्गा पूजा उत्सव की छटा देखने लायक रहेगी जहां डांडिया रास गरबा की अपार भीड़ गरबा डांडिया करने आती है तो आप भी इस बार डॉ राजेंद्रप्रसाद नगर डांडिया रास गरबा करने जरूर आइए

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular