Sunday, August 31, 2025
HomeBlogविभिन्न मांगों को लेकर भूविस्थापितों ने एसईसीएल कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय का किया...

विभिन्न मांगों को लेकर भूविस्थापितों ने एसईसीएल कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय का किया घेराव

ग्रामवासियों और पार्षदों की लंबित मांग तय समय में पूरा नहीं होने से सुबह महा प्रबंधक कार्यालय कुसमुंडा के दोनों गेट पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी और पार्षद ने घेराव कर दिया जिससे पूरी तरह से आवाजाही बंद हो गई! प्रबंधक ने ग्रामवासियों और पार्षदों की मांगों को तीन महीने के भीतर करने का लिखित में आश्वासन दिया है तब जाकर ग्रामवासियों ने हड़ताल समाप्त की! पार्षदों और महाप्रबंधक के बीच महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक में ग्राम गेवरा के पार्षद इंद्रजीत बिझवार , प्यारेलाल दिवाकर श्रवण कुमार यादव और राजकुमार कवर ने अपनी प्रमुख मांगे रखते हुए खदान बंद करने का करने का अनुरोध किया था बैठक में मुख्य रूप से तीन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई बैठक में बताया गया कि राज्य शासन द्वारा ग्राम गेवरा की अधिक भूमि के मुआवजा पत्रक 5 एवं 6 में सुधार के लिए बिलासपुर स्वीकृति हेतु भेज दिया जाएगा जिससे प्रभावित खातेदारों को शीघ्र रोजगार मिल सके और ग्राम गेवरा में पानी की कमी को देखते हुए चार नए बोरवेल की अतिश्रित जारी करने का निर्णय लिया गया जिससे ग्रामीण को सुरक्षित पेयजल की सुविधा मिलने की उम्मीद है ग्राम गेवरा की 300 मीटर सड़क तथा शिशु मंदिर स्कूल के पास की सड़क की मरम्मत का कार्य जल्दी प्रारंभ करने की समिति दी गई

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular