*शाउमावि भिलाई बाजार में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न*

गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
कटघोरा विकास खंड अंतर्गत शाउमावि भिलाई बाजार में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया गया इस कार्यक्रम में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम माँ सरस्वती के छायाचित्र को मुख्य अतिथि श्री पटेल के साथ सभी अतिथियों झूल बाई गोविंद सिंह कंवर, निकिता मुकेश जायसवाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सभापति विनोद यादव, ममता दामोदर राठौर, मीनू दिग्विजय रात्रे, सरपंच रजनी चंद्रभान सिंह एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी टेकाम सहित बीआरसी प्रहलाद साहू कटघोरा के द्वारा पूजन अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात परिसर में राजकीय गीत अपरा पैरी के धार का ससम्मान गान किया गया । तत्पश्चात हायर सेकेंड्री एवं मा विद्यालय भिलाई बाजार के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत नृत्य के साथ प्रस्तुत कर मुग्ध किया गया। सभी उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ बेच लगाकर सम्मान किया गया । विकास खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु टेकाम द्वारा खंड स्तर का विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। पश्चात सभी नव प्रवेशी छात्र छत्राओं को मुख्य अतिथि प्रेमचंद पटेल एवं सभी अतिथियों द्वारा फूल माला ,तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर एवं सभी बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया ।एवं साथ ही 10th एवं1 2th के प्रतिभावान छात्र छत्राओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड से सम्मानित किया गया। एवं उत्कृष्ट शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र वितरण किया गया। एवं श्री पटेल द्वारा लाभान्वित बच्चों को जाति प्रमाणपत्र भी वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पटेल जी ने कहा कि शिक्षा ही समाज का दर्पण है, शिक्षा अनवरत ग्रहण करने की है, साथ ही संत कबीर की प्रासंगिकता को शिक्षा जगत से जोड़ते हुए उदबोधन दिया गया। कार्यक्रम को जनपद पंचायत कटघोरा के अध्यक्ष झूल बाई गोविंद सिंह कंवर , मुकेश जायसवाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि,विनोद यादव जिला पंचायत सदस्य, ममता दामोदर राठौर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, मीनू दिग्विजय रात्रे जनपद सदस्य के द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम में रजनी चंद्रभान सिंह मरकाम सरपंच भिलाई बाजार, डॉ प्यारे लाल आदिले प्राचार्य, अमिला पटेल पार्षद, नेहा तंवर जनपद सदस्य, सम्मेलाल पाटले, नीतू देवेंद्र सिंह राजपूत, सोनबाई, नीलकमल ,जगतपाल, मणिशंकर पाटले, शंकर लाल साहू, दिनेश राठौर, महेंद्र राठौर मीडिया प्रमुख, विश्वनाथ राठौर, विष्णु बिंझवार सरपंच, गुलाब सिंह सरपंच, विजय मनहर उपसरपंच, मुकेश राठौर, धीरज राठौर, प्रताप सिंह, मन्नू राठौर विधायक प्रतिनिधि, सहित संकुल के समस्त प्राचार्य, प्रधान पाठक, संकुल समन्वयक ,शिक्षक, गणमान्य नागरिक, पालक गण, smc अध्यक्ष, विद्यालयीन छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन प्रधानपाठक ब्रम्हानंद राठौर माध्यमिक विद्यालय छुईहापारा के द्वारा किया गया एवं आभार हायर सेकेंड्री विद्यालय के प्राचार्य जी.पी. जाटवर भिलाई बाजार के द्वारा किया गया।