
जीवन चौहान/रिपोर्टर/कोरबा/जिले में पुलिस अधीक्षक कोरबा के पर्यवेक्षण में गिरफ्तारी व स्थायी वारंटियों की पतासाजी व धरपकड़ करने के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में थाना सिविल लाईन रामपुर के अप.क. 1023/20 धारा 294, 323, 324 भादवि के आरोपी मोह. असलम पिता स्व नूर मोह. उम्र 53 साल पता-पथरीपारा कोरबा, अप.क. 73/21 धारा 279, 304 ए, भादवि के आरोपी अरविंद टंडन पिता श्यामलाल टंडन उम्र 32 साल पता-सलनी थाना जैजैपुर जिला जांजगीर चांपा, हामु शिवाजी नगर निहारिका प्लाट नंबर-17, कोरबा, अप.क. 368/22 धारा 34 (1) (क) आब.एक्ट के आरोपिया भूरी देवी उर्फ बुधवारिन बाई पति रामभरोस खडिया उम्र 35 साल पता-खडिया मोहल्ला गोढ़ी, अप. 105/23 धारा 135, 138 विद्युत अधि. के आरोपी विजय पटनायक पिता स्व परसूराम पटनायक उम्र 30 साल पता-आरामशीन कोरबा एवं अप. क. 1100/22 धारा 34 (1) क आबा. एक्ट के आरोपिया ललिता गोंड पति बुधवार सिंह उम्र 30 साल पता-नकटीखार मोहल्ला कोरबा को गिफ्तार कर माननीय न्यायालय में चालान पेश किया गया था। उक्त आरोपीगणों के द्वारा माननीय न्यायालय के पेशी में न जाकर लगातार 3-4 सालों से फरार चल रहे थे जिसे दिनांक 23.06.2025 को सिविल लाईन रामपुर पुलिस के द्वारा एक टीम गठित कर फरार स्थायी/ गिरफ्तार वारंटियों को पकड़कर माननीय न्यायालय कोरबा में पेश किया गया है।इस कार्यवाही में निरीक्षक प्रमोद डनसेना, उपनिरीक्षक महासिंह धुर्वे, सउनि दुर्गेश राठौर, आर. योगेश राजपूत, ज्योति टोप्पो, जितेंद्र सोनी, संदीप भगत, अर्जुन कंवर, सुरेंद्र राठिया, मआर रेहाना फतिमा, की सराहनीय योगदान रहा।