
कोरबा नगर में स्व. केशव लाल मेहता क्रिकेट प्रतियोगिता पिछले 20 वर्षों से प्रेस क्लब कोरबा द्वारा आयोजित की जा रही है। प्रेस क्लब का यह आयोजन अनुकरणीय है। खेलों को आगे बढ़ाने की दिशा में कोरबा प्रेस क्लब का प्रयास सराहनीय है। प्रेस क्लब का यह आयोजन जिला ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। प्रेस क्लब ने खिलाडिय़ों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का उत्कृष्ट मंच प्रदान किया है। इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है।” उक्त कथन घंटाघर आडिटोरियम खेल मैदान में प्रेस क्लब कोरबा द्वारा आयोजित स्व. केशव लाल मेहता क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिवस बतौर मुख्य अतिथि बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने व्यक्त किए। आईजी श्री शुक्ला ने प्रेस क्लब के आयोजन में शामिल होकर खिलाडिय़ों की सराहना की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर, नगर निगम आयुक्त आशुतोष शर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीकांत कसेर, नवभारत के ब्रांच हेड नौशाद खान, हरिभूमि के ब्यूरो प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, दैनिक भास्कर के यूनिट हेड अमित पुरोहित, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र पालीवाल, जसराज जैन, सनद दास दीवान, सुरेश रोहरा, निर्मला शर्मा, नरेन्द्र मेहता, पार्षद अब्दुल रहमान शामिल हुए। विशिष्ट अतिथियों ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब कोरबा के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि आईजी श्री शुक्ला व विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ से सम्मान किया। प्रेस क्लब द्वारा आईजी को मोमेंटो प्रदान किया गया। मंच का संचालन प्रेस क्लब सचिव नागेन्द्र श्रीवास ने किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल, उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, कोषाध्यक्ष ईं जयंत, पूर्व सचिव दिनेश राज, पत्रकार कृष्णा राठौर, राजकुमार शाह, शेख असलम, राजेश मिश्रा, राजेन्द्र मेहता, संतोष अग्रवाल, नीलम पड़वार, दीपक गुप्ता, दुर्गेश श्रीवास्तव, विजय दुबे, अविनाश, जीवन, सुशील गर्ग सहित अन्य उपस्थित रहे।* मेयर इलेवन ने प्रेस क्लब कोरबा को दी करारी शिकस्त प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मैच प्रेस क्लब कोरबा बनाम मेयर इलेवन के बीच खेला गया। प्रेस क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओव्हर में दो विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए। कप्तान राजकुमार शाह ने सर्वाधिक 52 रन बनाए, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में उन्होंने 5 चौके व 4 छक्के लगाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मेयर इलेवन की ओर से दीदार और अंकित सिंह ने एक-एक विकेट लिए। 80 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेयर इलेवन की टीम ने 7 ओव्हर 5 गेंद में 80 रन बनाकर मैच जीत लिया। मेयर इलेवन की ओर से सर्वाधिक स्कोर 24 रन अंकित सिंह ने बनाए। इसके अलावा अभिषेक, जीवन, राज और दीपक गुप्ता ने एक-एक विकेट लिए।बाक्स* सीएसईबी वेस्ट ने 55 रन से जीता मैच दूसरा मुकाबला सीएसईबी वेस्ट कोरबा और कमिश्नर इलेवन के बीच खेला गया। सीएसईबी वेस्ट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। बलराम यादव ने सर्वाधिक 42 व सतीश ध्रुव ने 30 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कमिश्नर इलेवन की टीम 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 69 रन ही बना पायी। इस तरह सीएसईबी वेस्ट ने 55 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।