
गुरदीप सिंह की रिपोर्ट/कोरबा।मार्च 2025 में ज्वॉइन किए हुए नवपदस्थ 22 माइनिंग सरदार का स्वागत जोरदार तरीके से “स्वागत समारोह कार्यक्रम”के तहत किया गया, जिसमें वरिष्ठ ओवरमेंन श्री अशोक कुमार साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया। श्री अशोक कुमार साहू जी ने सभी साथियों का कुसमुंडा परिवार में स्वागत किया एवं नईं पीढ़ियों से अपनी सांख मजबूत करने का आव्हान किया, उन्होंने कहा कि हम पहले से काफी मजबूत और यूनाइट दिखाई दे रहे है क्योंकि हमारा स्ट्रेंथ पहले से दोगुना हो गया है, हम अपनी जायज मांगों को प्रबंधन से मनवाने, अपने कर्तव्य अपने कार्यक्षेत्र के प्रति सजगता के साथ साथ – साथ हमारी सुविधा, आवश्यकता को पूरा कराने प्रतिबद्ध है। श्री अशोक साहू जी ने कहा कि आप अपनी हर समस्या से हमे अवगत कराइए और जुड़े रहिए, आपकी बातों, आपकी मांगों को पूरा करने हम हमेशा तैयार खड़े मिलेंगे* *इस स्वागत कार्यक्रम में मंचासिन श्री राजेश कुमार बग्गा जो कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे साथ में श्री अजीत सिंह, श्री रजनीश श्रीवास्तव, श्री हरिशंकर देवांगन, श्री रामलाल जांगड़े, श्री जवाहर सिंह मार्को उपस्थित रहे, श्री आर के बग्गा एवं श्री अजीत सिंह के द्वारा माइनिंग स्टॉफ के ग्रैविटी और एकता पर संक्षिप्त भाषण दिया गया* *इस कार्यक्रम में 100 से अधिक माइनिंग स्टॉफ परिवार कुसमुंडा शामिल रहे एवं सभी ने मुक्तकंठ से कार्यक्रम की सराहना किया साथ ही डिनर की शानदार व्यवस्था एवं मनोरंजन व्यवस्था के लिए कमेटी के सदस्यों का आभार व्यक्त किया* *इस कार्यक्रम में इनमोसा के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र कुमार टंडन एवं सचिव श्री प्रवीण श्रीवास की विशेष एवं गरिमामय उपस्थिति रही एवं नए साथियों के स्वागत एवं भविष्य के रूपरेखा पर भाषण दिया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन श्री बबाई राज पंडित, श्री अभिनव कुमार, श्री उपेंद्र कुमार, श्री पवन कुमार, श्री रवि प्रसाद, श्री लक्ष्मी बोवाडे, एवं कैशियर श्री सुरेंद्र कुर्रे के अथक प्रयास एवं मेहनत से हुआ। अंत में अध्यक्ष श्री आर के बग्गा के अनुमति पश्चात कार्यक्रम संचालन कर रहे श्री अशोक कुमार साहू जी द्वारा कार्यक्रम समाप्ति पश्चात सभी उपस्थित माइनिंग स्टॉफ परिवार को डिनर हेतू आमंत्रित करते हुए भव्य आयोजन का समापन संगीत समारोह करते हुए हुआ।


















