
कोरबा : कोरबा में कोतवाली थानांतर्गत शनि मंदिर स्थित नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक कौन था और कहां का रहने वाला था इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है। नहर में मृतक के शव को लोगों ने जब देखा तब पुलिस को मामले से अवगत कराया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति की लाश को बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त को लेकर पुलिस ने आस पास के क्षेत्र में मुनादी करा दी है। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और उसकी लाश को चीरघर भिजवा दिया गया है। नहर में डूबने से व्यक्ति की मौत में मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी I