Thursday, January 15, 2026
HomeBlogकरंट की चपेट में आने से युवक की मौत,सीतामणी क्षेत्र का मामला

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,सीतामणी क्षेत्र का मामला

BULAND AWAJ NEWS /कोरबा में कोतवाली थानांतर्गत सीतामणी ईलाके में रहने वाले एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक का नाम विकास मधुकर था। बताया जा रहा है,कि विकास रात में अपने घर पर सो रहा था इसी दौरान वह करंट प्रवाहित कूलर की चपेट में आ गया। गंभीर रुप से झुलसने के बाद उसे अस्पताल लाया गया,बावजूद इसके उसकी जान नहीं बच सकी। विकास की मौत से पूरे सीतामणी ईलाके में मातम का माहौल पसर गया है। मृतक की मां एक भाजपा कार्यकर्ता है,लिहाजा अस्पताल में भाजपाईयों का भी जमावड़ा लगा रहा। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पंचनामा के बाद लाश का पीएम कराया गया,फिर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular