Sunday, December 22, 2024
Homeकोरबाबाबा श्याम के स्वागत में सज रहा है ग्राम बुंदेली,14 सितंबर को...

बाबा श्याम के स्वागत में सज रहा है ग्राम बुंदेली,14 सितंबर को होगा बाबा श्याम के भजनों का भव्य आयोजन

श्रद्धा – भाव – समर्पण के अद्भुत संगम के तहत कलयुग में सबसे ज्यादा पूजे जाने वाले बाबा श्याम की अरदास कोरबा जिले के ग्राम बुंदेली में 14 सितंबर शनिवार को लगेगी जिसकी तैयारियां कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओं ने शुरू कर दी है,

कार्यक्रम के दौरान भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो उसके लिए भव्य पंडाल बनाया जा रहा है जिसमें 5000 से अधिक बाबा श्याम के भक्त बैठकर भजनों का आनंद ले सकेंगे. बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जा रहा है उसके लिए कारीगर बाहर से बुलाए गए हैं. पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्तों के लिए श्याम रसोई की व्यवस्था की गई है जिसमें सभी श्रद्धालु प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे, श्याम रसोई निर्बाध रूप से पूरे कार्यक्रम के दौरान संचालित रहेगी

2 वर्ष पूर्व ग्राम बुंदेली पावन धरा पर बाबा श्याम के परम भक्त और भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के द्वारा भारी बारिश के दौरान श्याम भजनों का ऐसा समां बांधा गया था जिससे कि आयोजन में पहुंचे श्रद्धालु बारिश को भूलकर श्याम भजनों में रम गए थे और बारिश के बीच कार्यक्रम पूरी रात बड़े उत्साह के साथ चला था.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular