Sunday, December 22, 2024
Homeकोरबाग्राम करतला एवं बरपाली हेतु वजन त्यौहार रथ हुआ रवाना

ग्राम करतला एवं बरपाली हेतु वजन त्यौहार रथ हुआ रवाना

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में आयोजित वजन त्यौहार रथ के प्रचार-प्रसार वाहन को तीन दिवसीय रूट चार्ट के अनुसार परियोजना कोरबा शहरी से कोरबा ग्रामीण तक ग्राम करतला एवं बरपाली हेतु रवाना किया गया।
इसी प्रकार 14 सितंबर को हरदीबाजार, पाली से कटघोरा एवं 15 सितंबर को पोंड़ी-उपरोड़ा, पसान से चोटिया हेतु प्रचार प्रसार वाहन प्रस्थान करेगा। वजन त्यौहार रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों का परिभ्रमण कर लोगों को जागरूक करने के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र के क्षेत्र अंतर्गत 0 से 6 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन/ऊँचाई/लंबाई मापने हेतु पालकों को प्रेरित किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular