Sunday, August 31, 2025
HomeBlogकरतला- तुमान बस स्टैंड बना कचड़ो का डिपो, गंदगी और बदबू से...

करतला- तुमान बस स्टैंड बना कचड़ो का डिपो, गंदगी और बदबू से लोग परेशान

रितिक वैष्णव की रिपोर्ट

करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत तुमान के बस स्टैंड समीप कचड़ों का ढेर आज कल सुर्खियां बटोर रही है
आपको बता दे कि सक्ती कोरबा मुख्यमार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत तुमान के बस स्टैंड में कूड़ा कचड़े का अड्डा बन चुका है लोग यहां कचड़ा डाल रहे कचड़े की वजह से धान खरीद केंद्र का रास्ता बंद होंने पर मजबूर है। बदबू की वजह से लोग परेशान है । वही इस कचड़े के पास गाय व अन्य जीव जंतु खाने की तलाश में वहां बैठे रहते है। मार्ग पर पशु होने से यहां हादसा होने की आशंका बढ़ गई है।

आपको बता दे तुमान में कचड़ा उठाने के लिए शासन द्वारा सायकल भी वितरण किया गया लेकिन वहां मौन बैठे जनप्रतिनिधियो द्वारा सायकल को लेकर पंचायत में बंद करके शो अप कर रहे है
इधर ग्रामीणों में आक्रोश नजर आ रहा है वहीं ग्राम के जनप्रतिनिधि को इस समस्या का समाधान के लिए बोला गया तब बाद में सब काम किया जाएगा बोला जाता है

अब एक ओर शासन ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ का मिशन निकाल रही और जनप्रतिनिधि इस मिशन को साइड हटा रहे है अब देखना होगा कि ग्रामवासियों को कब तक इस गंदगी से निजाद मिलेगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular