Sunday, August 31, 2025
HomeBlogबालको ने कर्मचारियों के लिए चार- दिवसीय फैमिली ड्राइव का किया आयोजन

बालको ने कर्मचारियों के लिए चार- दिवसीय फैमिली ड्राइव का किया आयोजन

जीवन चौहान/रिपोर्टर/कोरबा। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने अपने कर्मचारियों के लिए चार-दिवसीय फैमिली ड्राइव का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों के परिवारजनों को एल्यूमिनियम उत्पादन की संपूर्ण प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अनुभव कराना था।बालको के सीईओ ने कहा कि बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि बालको में हम मानते हैं कि हमारी असली शक्ति हमारे कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवारों के अटूट समर्थन में भी है। हम इस योगदान को अत्यधिक महत्व देते हैं और एक ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो समग्र कल्याण, कार्य-जीवन संतुलन और एक साझा उद्देश्य को प्रोत्साहित करती है। परिवार के लोगों को संयंत्र का समग्र भ्रमण कराया गया, जिसमें सेंट्रलाइज्ड सिक्योरिटी ऑपरेशन्स सेंटर (सीएसओसी) में सुरक्षा ब्रीफिंग, पॉटलाइन में एल्युमिना पाउडर को पिघले हुए धातु में बदलने की प्रक्रिया, कार्बन एनोड के उत्पादन, 1200 मेगावॉट के पावर प्लांट और कास्ट हाउस में तैयार उत्पादों का अवलोकन शामिल था।

बाक्स

कर्मचारी परिवार की प्रतिक्रिया

श्रीमती लक्ष्मी देवी छीपा ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह अनुभव उनके लिए यादगार रहेगा। उन्होंने कहा कि संयंत्र की कार्यप्रणाली और सख्त सुरक्षा उपायों को देखकर बहुत अच्छा लगा। बालको कर्मचारियों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए निरंतर कई महत्वपूर्ण और सराहनीय पहलें करता है, जिनमें स्पाउस हायरिंग पॉलिसी, व्यापक चिकित्सा कवरेज और बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन शिविर का आयोजन शामिल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular