कोरबा : बांगो पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत डांगीआमा गांव में एक ग्रामीण का शव कुएं में मिला है। पुलिस पार्टी मौके के लिए रवाना हुई है। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि यहां से 25 किलोमीटर दूर डांगीआमा अंदरूनी क्षेत्र में है। सुबह सूचना प्राप्त हुई है कि वहां किसान के खेत में एक शव मिला है। उसके बारे में और अधिक जानकारी फिलहाल नहीं है और न ही यह पता चल सका है कि मृतक कौन है। घटना स्थल पर पहुंचने के साथ शव को निकालने और अन्य संबंधित प्रक्रियाएं की जाएगी।