Monday, April 28, 2025
HomeBlogKorba News : ठोकर मारकर भाग रहे युवक ने गैरेज में घुसा...

Korba News : ठोकर मारकर भाग रहे युवक ने गैरेज में घुसा दी कार, 2 लोग घायल

कोरबा : बाइक को ठोकर मार दुर्घटना के बाद भागने कार चालक ने स्पीड बढ़ाई तो वाहन गैरेज में जा घुसी। गैरेज के सामने खड़ी वाहनों को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। गैरेज संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मोरगा चौकी क्षेत्र के शारदा पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग किनारे नागेन्द्र सिंह प्रियांशु ऑटो पार्ट्स का संचालन करता है।

उसने मोरगा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 16 सीक्यू 8214 ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए शारदा पेट्रोल पंप के पास पहले बाइक को अपनी चपेट में लिया। इसके बाद चालक ने कार की स्पीड बढ़ाई और वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाने से गैरेज के सामने खड़ी दुपहिया वाहनों को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। गैरेज में बैठे दो लोगों को भी इस दुर्घटना में चोटें आई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular