बेमेतरा : कार के साथ दो महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपियों के कब्जे से 9 नग सोने का दिल छाप पत्ती मंगलसुत्र, नगदी रकम भी बरामद किया गया हैं। चौकी देवरबीजा पुलिस ने यह खुलासा किया हैं।
“हमर पुलिस हमर बजार” अभियान
बता दें कि इस माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा हैं। ग्राम कठौतिया के हॉट/बाजार/ग्रामों में अपराध के प्रति सजग रहने का संदेश पुलिस की टीम दे रही है। बता दें कि एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर सामुदायिक पुलिसिंग चलाया जा रहा है।