Saturday, December 21, 2024
HomeBlogBilaspur News: शिक्षक के खिलाफ जांच बैठी तो एचएम व महिला टीचर...

Bilaspur News: शिक्षक के खिलाफ जांच बैठी तो एचएम व महिला टीचर को धमकाया

बिलासपुर : शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल मंगल में पदस्थ एक शिक्षक के खिलाफ छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षाधिकारी टीआर साहू ने जांच के लिए टीम बनाई है। बीते मंगलवार को टीम पहुंची। इस बीच शिक्षक के पक्ष में कुछ लोग स्कूल पहुंचे और हेडमास्टर और एक महिला शिक्षक को धमकाने लगे। दोनों ने इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों के अलावा उच्च अधिकारियों से की है। उन्होंने पत्र में सुरक्षा की मांग की है।

कमलेश साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ है। बीते दिनों स्कूल की छात्राओं ने लिखित और मौखिक रूप से शिक्षक कमलेश साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामला सामने आने के बाद मंगला के सरपंच, उपसरपंच, शाला समिति के अध्यक्ष समेत अन्य को शिकायत के संबंध में अवगत कराया गया। उच्च अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लेते हुए जांच टीम बनाई। टीम में शामिल बिल्हा जनपद उपाध्यक्ष, शाला समिति के अध्यक्ष, विकासखंड शिक्षाधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीते मंगलवार को स्कूल पहुंचकर छात्राओं समेत एचएम अविनाश तिवारी व महिला शिक्षक आशा कंवर का बयान लिया। इसके दूसरे दिन दो व्यक्ति स्कूल में आए और एचएम और महिला शिक्षक को शिक्षक कमलेश साहू का पक्ष लेते हुए जांच टीम को बुलाने पर धमकाने लगे। साथ ही एचएम से जांच में शामिल लोगों का मोबाइल नंबर मांगने लगे। इस पर एचएम और महिला शिक्षक ने जिला शिक्षाधिकारी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि कुछ लोग शिक्षक कमलेश साहू का पक्ष लेते हुए स्कूल से नहीं हटाने का दबाव बना रहे हैं। दोनों ने जिला शिक्षाधिकारी से अन्यंत्र कार्यालय में संलग्न करने की मांग की है। इस संबंध में जिला शिक्षाधिकारी टीआर साहू से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने काल ही रिसीव नहीं किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular