Wednesday, January 15, 2025
HomeBlogCG में भाजपा नेता हत्याकांड, NIA अफसरों ने शुरू की जांच

CG में भाजपा नेता हत्याकांड, NIA अफसरों ने शुरू की जांच

राजनांदगांव : मानपुर ब्लॉक के सरखेड़ा निवासी भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या के मामले में एनआईए ने जांच शुरू कर दी है। बीते दिनों नक्सलियों ने मोहला-मानपुर, अंबागढ़-चौकी जिले के औंधी तहसील में भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या कर दी थी।

इस मामले के बाद भाजपा नेताओं ने टारगेट किलिंग का आरोप लगाया था। यह वारदात तब की गई जब तारम मां दुर्गा पंडाल से पूजा कर लौट रहे थे। इसके बाद मोहला-मानपुर जिले से लेकर राजधानी तक राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई थी। बीजेपी नेताओं के हत्याकांड के बाद राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने टारगेट किलिंग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर एनआईए जांच की मांग की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री साय की सहमति के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने इन हत्याकांड को लेकर जांच शुरू कर दी है। मोहला-मानपुर-अं.चौकी एसपी वायपी सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एनआईए ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular