Wednesday, January 15, 2025
HomeBlogपेट्रोल डालकर बोलेनो कार को फूंका, सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश बदमाश

पेट्रोल डालकर बोलेनो कार को फूंका, सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश बदमाश

बलौदाबाजार : भाटापारा शहर के सांई कालोनी में अज्ञात नकाबपोश युवकों ने घर के सामने खड़ी बोलेनो कार को आग के हवाले कर दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

आगजनी की यह घटना भाटापारा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड सांई कालोनी की है. घटना से सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात नकाबपोश युवक कार में तेल डालते दिखाई दे रहे हैं, जिसके कुछ देर बाद दूसरे युवक ने कार में आग लगा दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस घटना स्थल पहुंच जांच में जुट गयी है. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. मामले में घरवालों से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular