दुर्ग : जिले के गनियारी क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं। यहाँ दादी और उसकी पोती की हत्या कर दी गई है। हत्यारे ने दोनों की हत्या किसी धारदार हथियार से की हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया हैं। खुद एसपी जितेन्द्र शुक्ला भी मौके पर पहुँच हुए है।
शुरुआती जाँच में मालूम हुआ कि हत्यारे ने मृतका का पैर और गला बाँध दिया था। पुलिस इस पूरे मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही हैं। सुराग जुटाने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही हैं। एक साथ हुए दो-दो कत्ल की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई हैं।