Thursday, October 3, 2024
HomeBlogसोने की चोरी, महिला आरक्षक लाइन अटैच

सोने की चोरी, महिला आरक्षक लाइन अटैच

भिलाई : दुर्ग जिले में एक थानेदार की बहन का 6.5 तोला सोना गायब होने के मामले में महिला विवेचक पर कार्रवाई हुई है। आरोप है कि महिला हवलदार ने सोने को गायब किया है। दुर्ग SP से शिकायत के बाद उसे लाइन अटैच कर दिया गया है। पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, सीएसपी स्क्वायड ने कुछ महीने पहले थानेदार की बहन से सोने के जेवर चोरी के मामले में चोर को पकड़ा था। आरोपी से सोने के गहने जब्त हुए थे, जो कि सिंधिया नगर निवासी विवेक द्विवेदी के थे। उन्होंने सुपुर्दगी के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया, जिसके आदेश को लेकर थाने पहुंचे तो वह सोना प्रार्थी को सुपुर्दगी मिलने के बजाय थाने से ही गायब हो गया। मामले की शिकायत विवेक द्विवेदी और थानेदार की बहन ने पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला से की, जिस पर तत्काल एसपी ने महिला विवेचक मोनिका गुप्ता को मोहन नगर थाने से पुलिस लाइन भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि एसपी ने हवलदार से प्रार्थी का सोना लौटाने कहा नहीं तो उसके खिलाफ FIR की भी बात कही थी। इस बीच हवलदार ने कुछ सोना लौटाकर मामला सुलझाने का भी प्रयास किया है, लेकिन प्रार्थी का पूरा सोना नहीं मिल पाया। वहीं इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular