
बिलासपुर : पति की सडक़ दुर्घटना में मौत के बाद पत्नी को सास व ननद ने ताना देने लगीं और मर जाने के लिए उकसाया। इस पर पत्नी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा के एक बैंक में कार्यरत गीतांजली सिटी निवासी रविशंकर श्रीवास्तव ने पिछले साल रायगढ़ की पूजा सिंह से प्रेम विवाह किया था।
दोनों आठ साल से एक दूसरे के संपर्क में थे, बाद में दोनों के परिवार वालों के राजी होने पर विवाह कर पाये। बीते 21 अप्रैल को रविशंकर बाइक से कहीं जा रहे थे कि एक भारी वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद सास नीता श्रीवास्तव उसे ताना देने लगी कि उसने बेटे को खा लिया। ननद भी परेशान करने लगी। पहले से ही पति की मौत से सदमे से गुजर रही पूजा सिंह की तबियत खराब होने लगी।
बिलासपुर। पति की सडक़ दुर्घटना में मौत के बाद पत्नी को सास व ननद ने ताना देने लगीं और मर जाने के लिए उकसाया। इस पर पत्नी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा के एक बैंक में कार्यरत गीतांजली सिटी निवासी रविशंकर श्रीवास्तव ने पिछले साल रायगढ़ की पूजा सिंह से प्रेम विवाह किया था।
दोनों आठ साल से एक दूसरे के संपर्क में थे, बाद में दोनों के परिवार वालों के राजी होने पर विवाह कर पाये। बीते 21 अप्रैल को रविशंकर बाइक से कहीं जा रहे थे कि एक भारी वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद सास नीता श्रीवास्तव उसे ताना देने लगी कि उसने बेटे को खा लिया। ननद भी परेशान करने लगी। पहले से ही पति की मौत से सदमे से गुजर रही पूजा सिंह की तबियत खराब होने लगी।