Tuesday, November 5, 2024
HomeBlogCG News : कांबिंग गश्त में 5 वारंटी पकड़ाए, जवानों के साथ...

CG News : कांबिंग गश्त में 5 वारंटी पकड़ाए, जवानों के साथ एसडीओपी रहे मौजूद

बालोद : पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देशन अनुविभागिय अधिकारी देवांश सिंह राठौर और थाना प्रभारी बालोद रवि शंकर पांडेय व थाना बालोद पुलिस के द्वारा आदर्श आचार सहिता का पालन कराने, शांतिपूर्ण तरीके से होली संपन्न कराने एवं गुंडा बदमासो पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि में संपूर्ण शहर में कांबिंग गस्त की गई,कांबिंग गस्त के दौरान बस स्टैंड के पास सरप्राईज वाहन चेकिंग किया जाकर 8 वाहनों के विरुद्ध यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर कुल जुमला 2400 रुपए का समंश शुल्क वसूल की गई , बाद दल्ली चौक ,गंज पारा , खाले पारा, जवाहर पारा, पाण्डेय पारा , बुधवारी बाजार, संजय नगर, रेलवे स्टेशन, पाररास में कांबिंग गस्त की गई l

इस दौरान गुंडा बदमाश निगरानी बदमास, संदिग्ध वाहन,व्यक्तियों की चेकिंग अभियान के तहत किया गया। इस कांबिंग गस्त के दौरान 4 गिरफ्तारी वारंट 1 स्थाई वारंटी तामील की गई ,साथ ही गुंडा बदमाश विशिष्ट साहू उर्फ़ लोटिया पठान को अवैध शराब परिवहन करते 47 नग देशी शराब के साथ पकड़ा गया । इसके खिलाफ पृथक से आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही हैल कांबिंग गस्त के दौरान एसडीओपी बालोद व थाना बालोद पुलिस के अधिकारी और जवान की सराहनीय भूमिका रही ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular