कोरबा : एसईसीएल की गेवरा खदान में दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार की शाम छह बजे गेवरा के एसी कैंटीन के पास ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 वाई 2861 दुर्घटना ग्रस्त हो गई। घटना में चालक विजय कुमार के दाएं हाथ में गंभीर चोट आई है, उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रेलर बलौदा बाजार निवासी अशोक जैन की बताई जा रही है। गौरतलब है की पिछले दिनों ही गेवरा खदान एसईसीएल को 70 मिलियन टन कोयला उत्पादन की पर्यावरणीय स्वीकृति मिली है। इसका स्थानीय रहवासियों द्वारा विरोध किया गया था। ऐसे में खदान के अंदर एवं बाहर मालवाहक वाहनों के सुगम सुलभ आवागमन के लिए सड़कों की उचित व्यवस्था बढ़ाए जाने बिना केवल उत्पादन पर ध्यान देने की वजह से दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। सुरक्षा पखवाड़ा के आयोजन, सुरक्षा के बोर्ड लगवाने, सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने, सुरक्षा के लिए जनजागरुकता केवल खाना पूर्ति एवं ठेकेदारी का माध्यम बन कर रह गया है।
डीजीएमएस के सभी मानकों को ध्वस्त कराकर एवं उसकी आंखों में धूल झोंक कर एसईसीएल गेवरा प्रबंधन एवं डीजीएमएस के अधिकारी केवल खानापूर्ति, कागजी कार्रवाई आदि में मामलों को लगातार उलझाते रहे हैं परंतु न तो सुरक्षा विभाग रोड सेल व पर्यावरण विभाग किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। ऐसे में जिला प्रशासन की भी जिम्मेदारी बनती है कि एसईसीएल के इन गैरजिम्मेदाराना हरकतों पर अंकुश लगाए।