बिलासपुर : जिले में अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हंगामा हो गया है। विरोध कर रहे लोगों ने नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते पर हमला कर दिया। यहां मंगला पेट्रोल पंप के पास अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई चल रही है। मंगला से भैंसाझार जाने वाली सड़क के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
मंगला के आगे भैंसाझार तक सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। केवल बस्ती के अंदर एक-दो किलोमीटर का काम बचा हुआ है। मंगला बस्ती में अतिक्रमणकारियों की वजह से कई सालों से सड़क चौड़ीकरण का काम भी रुका हुआ है। नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, जिससे गुस्साए लोगों ने मारपीट कर दी।
नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता रविवार को सुबह-सबह मंगल बस्ती पहुंचा था। यहां सरकारी जमीन पर बने मकानों को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा था। इससे स्थानीय लोग भड़क गए। लोगों ने कर्मचारियों से हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी। जवाब में निगम के कर्मचारियों ने भी पिटाई की।