Thursday, December 26, 2024
HomeBlogकलेक्टर श्री चौहान ने पीएमश्री केंदवाही बार स्कूल के विद्यार्थियों के ज्ञान...

कलेक्टर श्री चौहान ने पीएमश्री केंदवाही बार स्कूल के विद्यार्थियों के ज्ञान का परीक्षण किया

रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास (सारंगढ़ )

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने बरमकेला विकासखंड के पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला केंदवाही बार का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर को अपने बीच पाकर स्कूली बच्चे उत्साहित थे। श्री चौहान ने कक्षा पहली की धारा प्रवाह हिंदी पठन तथा पहाड़ा कैसे बनाएं, जोड़ कैसे सीखें, सरल अंको से जोड़ कैसे, कक्षा दूसरी एवं तीसरी के गणित हल करने की विधि, पहाड़ा के माध्यम से लघुत्तम महत्तम आदि टॉपिक पर स्कूली बच्चों के ज्ञान का परीक्षण किया। श्री चौहान के समक्ष बच्चों ने सामान्य ज्ञान के साथ साथ हिंदी, अंग्रेजी, पर्यावरण पढ़कर बताया। इसके साथ साथ गणित की गिनती, पहाड़ा, लघुत्तम, विलोम, सम, विषम कर भी बताया। कलेक्टर बच्चों के प्रश्न उत्तर बनाने के तकनीक से प्रसन्न हुए। श्री चौहान ने कहा कि आज तक सब मेरे साथ फोटो लेते हैं बच्चों की ज्ञान को देखकर मैं स्वयं इन बच्चों के साथ फोटो लेना चाहता हूं। कलेक्टर और बच्चों ने सामूहिक फोटो खिचवाएं। कलेक्टर ने प्रधान पाठक, शाला प्रबंधन, भूमि दाता लालमोहन को विद्यालय के प्रति समर्पित भाव से बच्चों के भविष्य के लिए कार्य करने पर बधाई और शुभकामनाएं दिए। निरीक्षण के दौरान हरिशंकर चौहान परियोजना निदेशक, नरेश कुमार चौहान विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्रज्ञा यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एसडीओ आरईएस उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular